साइबर जालसाजों ने शेयर बाजार में निवेश का लालच देकर महिला से हुुई करोड़ों की ठगी

punjabkesari.in Saturday, Jan 25, 2025 - 05:56 PM (IST)

नेशनल डेस्क : महाराष्ट्र के ठाणे शहर में साइबर जालसाजों ने शेयर बाजार में निवेश के बदले मोटा मुनाफा कमाने का लालच देकर 47-वर्षीय महिला से कथित तौर पर 1.85 करोड़ रुपये ठग लिये। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। कासारवडावली पुलिस थाने में बृहस्पतिवार को शिकायत के आधार पर सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) अधिनियम के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। एक अधिकारी ने बताया कि कथित आरोपियों ने अक्टूबर 2024 में महिला से संपर्क कर मोटा मुनाफा कमाने के लिए शेयर बाजार में निवेश का लालच दिया और शिकायतकर्ता को विभिन्न व्हॉट्सऐप समूह में जोड़ा।

 उन्होंने बताया कि आरोपियों ने महिला को विभिन्न लिंक भेजे, जिनके माध्यम से उसने पिछले साल अक्टूबर से इस साल जनवरी के बीच 1.85 करोड़ रुपये का भुगतान किया। अधिकारी ने बताया कि जब महिला को कोई मुनाफा नहीं हुआ तो उसे धोखाधड़ी का एहसास हुआ। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News