सावधान! शादी के निमंत्रण के नाम पर हो सकता है साइबर स्कैम

punjabkesari.in Friday, Nov 22, 2024 - 12:01 PM (IST)

नेशनल डेस्क. इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है और इसी बीच एक नया साइबर स्कैम सामने आया है। कई लोग वॉट्सएप पर अनजान नंबर से शादी का डिजिटल निमंत्रण कार्ड प्राप्त कर रहे हैं, जो पहली नज़र में एक आम निमंत्रण जैसा लगता है। लेकिन यह निमंत्रण कार्ड असल में एक APK फाइल हो सकती है, जिसे डाउनलोड करना आपके लिए बड़ा खतरा साबित हो सकता है।

साइबर ठगों का नया तरीका

साइबर अपराधी अब शादी के निमंत्रण के नाम पर APK फाइल भेज रहे हैं, जब आप इसे डाउनलोड करते हैं, तो यह फाइल आपके मोबाइल में मालवेयर (वायरस) इंस्टॉल कर देती है। इस मालवेयर के जरिए हैकर्स आपके फोन में पूरी तरह घुस सकते हैं और आपके पर्सनल डेटा, बैंक डिटेल्स, कॉन्टेक्ट लिस्ट जैसे महत्वपूर्ण जानकारियां चुरा सकते हैं। इसके अलावा कई बार ये ठग यूजर के फोन का इस्तेमाल करके उसके दोस्तों से फेक मेसेज भेजते हैं और पैसे ऐंठने की कोशिश करते हैं।

APK फाइल क्या होती है?

APK का मतलब Android Package Kit होता है। यह एक थर्ड पार्टी ऐप होता है, जिसे अक्सर प्ले स्टोर के बजाय अन्य स्रोतों से डाउनलोड किया जाता है। अगर आप बिना सोचे-समझे इसे डाउनलोड कर लेते हैं, तो आपका फोन वायरस और स्पैमिंग के खतरे से घिर सकता है। क्योंकि कोई नहीं जानता कि यह ऐप किस उद्देश्य से बनाया गया है और यह आपके डेटा को कैसे प्रभावित कर सकता है।

रहें अलर्ट, ऐसे बचें

1. अनजान नंबर से आए शादी के डिजिटल कार्ड पर क्लिक करने से बचें।

2. पहले भेजने वाले के नंबर को पहचानें, क्या वो आपका जानकार है।

3. फोन की सेटिंग में जाकर किसी भी फाइल की ऑटोमेटिक डाउनलोड बंद रखें।

4. शादी के कार्ड के अलावा भी अनजान लिंक को खोलने से बचें।

5. अपने वट्सएप को हमेशा टू-स्टेप वेरिफिकेशन पर रखें।

6. ठगी होने पर नैशनल साइबर कंप्लेंट पोर्टल नंबर 1930 पर कॉल करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News