CWC19 Prediction: भारत के सिर सजेगा विश्व कप का ताज़ !

punjabkesari.in Wednesday, Jun 12, 2019 - 02:27 PM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (Video)


जालंधर (धवन): अंक शास्त्रियों की अगर बात मानी जाए तो भारत आजादी प्राप्ति के 72वें वर्ष से गुजर रहा है। 72 का कुल जोड़ 9 बनता है। भारत के लिए 3, 6 व 9 अंक सदैव भाग्यशाली रहते हैं। मुम्बई के अंक शास्त्री संजय बी. जुबानी व श्वेता जुबानी के अनुसार भारत के कुल अक्षरों का जोड़ 3 अंक बनता है। इस वर्ष 2019 का कुल जोड़ भी 3 अंक बनता है, इसलिए यह वर्ष क्रिकेट सहित कई खेलों में भारत के लिए बेहतर साबित हो सकता है। उन्होंने बताया कि भारत ने ऑस्ट्रेलिया को अब विश्व कप में अपने दूसरे मैच में 9 जून 2019 को शिकस्त दी है। यह मैच भी 9 जून को खेला गया था तथा 9 अंक भारत के लिए सदैव भाग्यशाली रहा है। अगर 9 जून 2019 (9+6+2019) का कुल जोड़ कर लिया जाए तो यह भी 9 अंक बनता है, इस तरह 9 जून को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मैच में दोहरा 9 अंक आ रहा था इसलिए ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम पर भारत की टीम भारी पड़ी। 

PunjabKesari CWC19 Prediction

उन्होंने कहा कि इसके अलावा मैच में 3 विकेट लेने वाले भुवनेश्वर कुमार ने 15 नम्बर की जर्सी पहनी हुई थी, जिसका जोड़ 6 अंक बनता है, जोकि भारत के लिए लक्की 3, 6, 9 में से एक अंक बनता है। जसप्रीत बुमराह ने भी 3 विकेट लिए तथा उन्होंने जर्सी नं. 93 पहनी हुई थी, जिसका कुल जोड़ 3 अंक बनता है। यह अंक भी भारत के लिए भाग्यशाली अंकों में से एक है। हार्दिक पाड्या ने भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 33 अंक की जर्सी पहनी हुई थी, जिसका कुल जोड़ 6 बनता है, यह भी भारत के लिए भाग्यशाली अंक है। पांड्या ने कुल 48 रन बनाए थे, जिसका कुल जोड़ भी 3 अंक आता है। पिछले 2 मैचों में भारतीय टीम के खिलाडिय़ों ने अधिकतर 3, 6 व 9 अंकों के जोड़ वाली जर्सियां ही पहनी हुई थीं, जिसके सुखद परिणाम सामने आए हैं। 

PunjabKesari CWC19 Prediction


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News