CWC ने जताई उम्मीद, 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों में जीतेगी कांग्रेस...कहा-आगे की लड़ाई के लिए हम तैयार

punjabkesari.in Sunday, Sep 17, 2023 - 02:59 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कांग्रेस कार्य समिति (CWC) ने इस साल होने वाले पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में पार्टी के पक्ष में जनादेश मिलने की उम्मीद जताते हुए रविवार को कहा कि पार्टी आगे की लड़ाई के लिए पूरी तरह तैयार है। पार्टी की विस्तारित कार्य समिति की बैठक के बाद पारित प्रस्ताव में यह भी कहा गया है कि देश की जनता बदलाव चाहती है। कार्य समिति ने अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी की तैयारियों पर भी जोर दिया है।

 

प्रस्ताव में कहा गया है, "विश्वास है कि कांग्रेस को इस साल मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, मिजोरम, राजस्थान और तेलंगाना के लोगों से निर्णायक जनादेश मिलेगा।" कांग्रेस कार्य समिति ने यह भी कहा कि कांग्रेस आगे की लड़ाई के लिए पूरी तरह से तैयार है। जनता बदलाव चाहती है। हम कानून-व्यवस्था, स्वतंत्रता, सामाजिक एवं आर्थिक न्याय और समता की उनकी अपेक्षाओं को पूरा करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Related News