मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग का बड़ा ऑपरेशन, दुबई से आ रहे तीन यात्रियों के पास से 5 लाख US dollar बरामद
punjabkesari.in Thursday, Nov 03, 2022 - 12:56 PM (IST)

मुंबई: मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने 3 लोगों से करीब 4,97,000 यूएस डॉलर की विदेशी मुद्रा को जब्त किया है। यह करंसी भारतीय रुपए के हिसाब से लगभग 4.1 करोड़ रुपए के आसपास है। करेंसी को साड़ी और जुतों में छुपाकर लाया जा रहा था। इस मामले में 3 लोगों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
मुंबई एयरपोर्ट पर AIU का ऑपरेशन.
— Gaurav Singh (@gauravsingh1307) November 3, 2022
दुबई से आ रहे तीन यात्रियों के पास से 5 लाख US dollar मिले.
लगभग 4 करोड़ इंडियन करेंसी में.
तीनो को गिरफ्तार किया है.
साड़ी और जूतों में छुपा कर रखे थे US dollar. pic.twitter.com/ekOP48YuJL