केरल: होटल से मंगाए थे परांठे, पैकेट खोला तो उड़ गए घरवालों के होश...जानिए क्या है पूरा मामला
punjabkesari.in Sunday, May 08, 2022 - 04:13 PM (IST)

नेशनल डेस्क: केरल के तिरुवनंतपुरम के नेदुमनगड में एक शख्स ने खाने का पार्सल मंगाया था। हालांकि उसके होश उस समय उड़ गए जब उसने खाने का पैकेट खोला। दरअसल पैकेट खोलने पर उसे खाने में सांप की केंचुली मिली। घटना 5 मई की है जब परिवार ने होटल से खाना मंगवाया था। इस घटना के बाद होटल को बंद कर दिया गया है। फूड पार्सल को खोलने पर, परिवार वालों के पैकेज के अंदर सांप की केंचुली मिली। इसके बाद परिजनों ने मामला दर्ज कराया।
शिकायत के आधार पर नगरपालिका अधिकारियों और पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और होटल को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया। होटल मालिकों को पूरी तरह से सफाई के बाद ही होटल खोलने का निर्देश दिया गया है। ऑनमनोरमा वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार सांप की खाल पूवथूर निवासी की बेटी को मिली। उसने अपनी बेटी के लिए ही परांठा का ऑर्डर किया था। खाने को लपेटने के लिए इस्तेमाल किए गए कागज में सांप की यह खाल मिली।
मामला सामने आने के बाद खाद्य सुरक्षा विभाग ने पैकेज और भोजन को आगे की जांच के लिए जब्त कर लिया। नगरपालिका द्वारा की ओर से की गई जांच में पाया गया कि होटल आवश्यक लाइसेंस और परमिट से लैस था। इसके अलावा होटल के परिसर में रखे खाने में भी कुछ गलत नहीं था। नतीजतन होटल को चेतावनी दी गई और उचित सफाई नहीं होने तक अस्थायी रूप से उसे बंद रखा जाए। हालांकि यह पहली बार नहीं है जब खाने में ऐसी शिकायत आई है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
युवाओं को सफेद गुलाब देंगे तेज प्रताप यादव:पटना में 28 जून को निकलेगा शांति मार्च, पढ़ें Top 10 News

Recommended News
Recommended News

जानिए श्रावण में इस बार किन तिथियों पर रखा जाएगा मंगला गौरी व्रत

Masik Shivratri Vrat 2022: आज शुभ योग में करें ये काम, बंगला-गाड़ी होगा आपके पास

वृंदावनः आज बांके बिहारी का दर्शन करेंगे महामहिम, सुरक्षा चाक-चौबंद

भारत ने अफगान भूकंप पीड़ितों को पहुंचाई राहत सामग्री की दूसरी खेप, तालिबान ने कहा-शुक्रिया