ममता बनर्जी के राज में बंगाल में भय का माहौल, रविशंकर प्रसाद ने मतदान केंद्रों को लेकर EC से की ये मांग

punjabkesari.in Saturday, Apr 09, 2022 - 07:48 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने शनिवार को मांग उठायी कि आसनसोल लोकसभा सीट पर 12 अप्रैल को होने वाले उपचुनाव के दौरान सभी मतदान केंद्रों पर सीआरपीएफ कर्मियों की तैनाती की जानी चाहिए ताकि स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित हो सके।

लोकसभा सदस्य रविशंकर प्रसाद ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस शासित पश्चिम बंगाल में भय का माहौल बना है। प्रसाद ने यहां संवाददाताओं से कहा, ''मैं निर्वाचन आयोग से अपील करूंगा कि आसनसोल में बड़ी संख्या में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों को तैनात किया जाए।'' आसनसोल सीट से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा पर निशाना साधते हुए प्रसाद ने कहा, '' उपचुनाव बेहद अनूठी परिस्थति में हो रहा है, जिस व्यक्ति को मैंने पटना साहिब लोकसभा सीट से पराजित किया था, वह यहां चुनाव लड़ने आए हैं।''

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News