तबादले के बाद ड्यूटी पर जा रहे CRPF जवान की मौत, कंटेनर ने मारी टक्कर

punjabkesari.in Sunday, Jul 20, 2025 - 09:53 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राजस्थान में धौलपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र में रविवार को कंटेनर की टक्कर से मोटर साइकिल पर सवार केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जवान की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतक शिवम सिंह राजावत (32) मध्यप्रदेश के भिंड का निवास था। उसका 10 दिन पहले ही छत्तीसगढ़ से दिल्ली तबादला हुआ था। वह दिल्ली में ड्यूटी ज्वाइन करने के बाद अपने घर मोटर साइकिल लेने आया था, जिसे लेकर वह वापस दिल्ली जा रहा था।

सुबह वाटर वर्क्स चौराहे पर एक टैंकर ने उसे टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि घायल जवान को जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने कंटेनर को जब्त कर लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News