मणिपुर: हथियारबंद बदमाशों ने CRPF के काफिले पर किया हमला, एक जवान शहीद- दो पुलिस कर्मी घायल

punjabkesari.in Sunday, Jul 14, 2024 - 03:52 PM (IST)

नेशनल डेस्क: मणिपुर के जिरिबाम में अज्ञात हथियारबंद बदमाशों सीआरपीएफ और स्टेट पुलिस की संयुक्त टीम पर घात लगातर हमला किया है। इस हमले में एक सीआरपीएफ जवान की मौत हो गई, जबकि दो मणिपुर पुलिस कर्मी घायल हो गए हैं। घायलों का इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

जवान को माथे पर गोली मारी 
पुलिस ने शहीद सीआरपीएफ कर्मी का नाम अजय कुमार झा बताया। सभी घायल कर्मी जिरिबाम अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किए गए हैं। शनिवार सुबह, सेइजांग कुकी गांव से भारी हथियारों से लैस उग्रवादियों ने रविवार सुबह एक बड़ा हमला शुरू कर दिया और उन्होंने तीन घंटे से अधिक समय तक मेइतेई गांव और सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाया। पुलिस ने बताया कि सीआरपीएफ जवान को उस समय माथे पर गोली मारी गई जब वह वाहन चला रहा था।

आतंकवादियों ने अत्याधुनिक हथियारों का इस्तेमाल किया
जिरीबाम के एक निवासी ने बताया कि जिस सटीकता के साथ हमले किए गए, उससे पता चलता है कि आतंकवादी अत्याधुनिक हथियारों का इस्तेमाल कर रहे थे। यह पांचवीं बार था जब एक ही क्षेत्र से हमला किया गया और क्षेत्र की तलाशी के प्रयासों को कुकी महिलाओं ने रोक दिया। सीआरपीएफ और पुलिस कर्मियों पर हमला करने वाले आतंकवादियों की तलाश के लिए एक संयुक्त टीम ने अभियान शुरू कर दिया है।

मुख्यमंत्री ने हमले की निंदा की
मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने हमले की निंदा की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की। उन्होंने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा,‘‘मैं आज जिरीबाम जिले में एक सशस्त्र समूह के हमले और उसमें सीआरपीएफ के एक जवान की हत्या की कड़ी निंदा करता हूं। इस सशस्त्र समूह के कुकी उग्रवादी होने का संदेह है।'' उन्होंने कहा, “ कर्तव्य के निर्वहन के दौरान उनका सर्वोच्च बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। मैं शहीद सैनिक के शोक संतप्त परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं, साथ ही हमले के दौरान घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।” 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News