एलओसी पर सोमवार से बहाल होगा ट्रेड और बस सेवा

punjabkesari.in Friday, Nov 03, 2017 - 07:24 PM (IST)

पुंछ : भारत तथा पाकिस्तानी अधिकारिओ के बीच शुक्रवार को नियंत्रण रेखा स्थित चक्कां दा बाग प्वाइंट में जीरो प्वाइंट पर हुई बैठक के बाद फैसला लिया गया है कि पिछले कई हफ्तों से दोनों मुल्को के बीच रिश्तों में आये तनाव के बाद बाधित हुआ व्यापर तथा राहे मिलन बस सेवा इस सप्ताह से बहाल कर दी जायेगी। गौरतलब है की जिला मुख्यालय से कुछ किलोमीटर की दूरी पर भारत पाक नियंत्रण रेखा स्थित चक्का दा बाग से भारत तथा पाकिस्तान के व्यापारिओं के बीच मंगलवार से शुक्रवार तक साप्ताहिक क्रॉस ऐलओ सी ट्रेड का आयोजन किया जाता है, जबकि सोमवार को दोनों तरफ के बिछड़े हुए लोगो को मिलाने हेतु बस सेवा का संचालन किया जाता है।


पाकिस्तानी सेना द्वारा नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सेना द्वारा की जा रही गोलाबारी तथा युद्ध जैसे हालत पैदा किये जाने के कारण लगभग 17 हफ़्तों से ट्रेड तथा बस सेवा बंद कर दी गयी थी और विश्वास बहाली के सारे रास्ते बंद थे। शुक्रवार को दोनों और के अधिकारिओं द्वारा बैठक का आयोजन कर ट्रेड तथा बस सेवा बहाल करने का फैसला लिया गया।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News