एक हफ्ता तक बाधित रहने के बाद बहाल हुआ क्रास एलओसी ट्रेड

punjabkesari.in Wednesday, Apr 17, 2019 - 01:50 PM (IST)

पुंछ : पाकिस्तानी सेना द्वारा बीते दिनों नियंत्रण रेखा पर लगातार किये जा रहे संघर्ष विराम उल्लंघन एवं गोलाबारी के बाद दोनों देशों के बीच आये तनाव के कारण एक सप्ताह बाधित क्रॉस एलओसी ट्रेड इस सप्ताह एक बार फिर से बहाल हो गया।  मंगलवार को दोनों और के बीच 70 ट्रकों में सामान के बदले सामान का आदान प्रदान हुआ। 


 गौरतलब है की भारत तथा गुलाम कश्मीर के व्यापारियों के बीच भारत पाक नियंत्रण रेखा स्थित चक्का दा बाग से हर सप्ताह मंगलवार से लेकर शुक्रवार तक साप्ताहिक क्रॉस एल ओ सी ट्रेड का आयोजन किया जाता है जो बीते सप्ताह नियंत्रण रेखा पर तनाव के कारण स्थगित रहा था। भारतीय व्यापारियों द्वारा 35 ट्रक  जीरा ,अनारदाना ,फल ,जड़ी बूटी ,इमली तथा केले पीओके भेजे गये और वहां से इस सामान के 35 ट्रक में अखरोट ,सूखी खजूर ,बादाम ,कढ़ाई वाले कपड़े ,जड़ी बूटी आलू तथा पिस्ता भेजा गया। वहीं दोनों और से सामान के आदान-प्रदान के बाद एलओसी के गेट बंद कर दिये गये।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News