Cricket Big News: जसप्रीत बुमराह के चोट पर आया बड़ा अपडेट

punjabkesari.in Saturday, Mar 08, 2025 - 12:44 PM (IST)

नेशनल डेस्क: टीम इंडिया और मुंबई इंडियंस के लिए एक बड़ी चिंता सामने आई है। स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, जो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी मुकाबले में चोटिल हो गए थे, अब आईपीएल 2025 में खेलने को लेकर संदेह में हैं। उनकी चोट को लेकर ताजा अपडेट सामने आया है, जिससे मुंबई इंडियंस की परेशानी बढ़ सकती है।

आईपीएल के शुरुआती मैच मिस कर सकते हैं बुमराह

एक न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक, बुमराह आईपीएल 2025 के पहले दो सप्ताह तक खेलते नजर नहीं आएंगे। यानी मुंबई इंडियंस को शुरुआती कुछ मुकाबलों में अपने मुख्य गेंदबाज के बिना मैदान में उतरना पड़ सकता है। बुमराह इस समय बेंगलुरु में बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीओई) में रिहैब प्रक्रिया से गुजर रहे हैं। हालांकि उन्होंने नेट्स में गेंदबाजी शुरू कर दी है, लेकिन पूरी तरह फिट होने में अभी कुछ और समय लगेगा।

धीरे-धीरे बढ़ाया जाएगा कार्यभार

रिपोर्ट के अनुसार, मेडिकल टीम बुमराह के कार्यभार को धीरे-धीरे बढ़ा रही है। उन्हें तब तक खेलने की अनुमति नहीं मिलेगी, जब तक वह पूरी गति से गेंदबाजी करने में सक्षम नहीं हो जाते। विशेषज्ञों का कहना है कि वह पहले तीन से चार मैच मिस कर सकते हैं।

मुंबई इंडियंस के लिए बड़ा झटका

मुंबई इंडियंस की टीम के लिए जसप्रीत बुमराह का चोटिल होना किसी झटके से कम नहीं है। वह टीम के प्रमुख गेंदबाज हैं और उनके बिना मुंबई की गेंदबाजी थोड़ी कमजोर हो सकती है। हालांकि मुंबई के पास अन्य विकल्प मौजूद हैं, लेकिन बुमराह जैसा अनुभव और कौशल किसी के पास नहीं है।

आईपीएल में बुमराह का प्रदर्शन

जसप्रीत बुमराह आईपीएल में बेहद सफल गेंदबाज रहे हैं। अब तक खेले गए 133 मैचों में उन्होंने 165 विकेट अपने नाम किए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 10 रन देकर 5 विकेट लेना रहा है। आईपीएल 2024 में भी उन्होंने 20 विकेट झटके थे, जिससे उनकी अहमियत और भी बढ़ जाती है।

क्या बुमराह वर्ल्ड कप 2025 तक पूरी तरह फिट हो पाएंगे?

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर होने के बाद बुमराह के लिए यह महत्वपूर्ण होगा कि वह पूरी तरह से फिट होकर आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2025 में खेल सकें। मेडिकल टीम के मुताबिक, उनकी रिकवरी सही दिशा में जा रही है, लेकिन किसी भी तरह का जोखिम नहीं लिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News