क्रिकेट की दुनिया में बड़ा बदलाव, मुंबई ने खरीदा KKR का विस्फोटक बल्लेबाज, इस खिलाड़ी को भी किया साइन
punjabkesari.in Friday, Apr 04, 2025 - 04:04 PM (IST)

नेशनल डेस्क: क्रिकेट की दुनिया में एक और रोमांचक बदलाव सामने आया है। दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक, जो वर्तमान में आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए खेल रहे हैं, अब मेजर लीग क्रिकेट (MLC) के आगामी सीजन में MI न्यूयॉर्क के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। मुंबई इंडियंस (MI) ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया है, जिससे क्रिकेट फैंस को एक और बेहतरीन खिलाड़ी देखने को मिलेगा।
लेकिन क्विंटन डिकॉक ही नहीं, इस टीम में दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर जॉर्ज लिंडे और अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन उल हक भी शामिल होंगे। लिंडे ने SA20 लीग में शानदार प्रदर्शन किया था, और नवीन उल हक पहले टेक्सास सुपर किंग्स के लिए खेल रहे थे, अब वह एमआई न्यूयॉर्क का हिस्सा बने हैं।
Quinny is home! 🤩 #OneFamily #MINewYork #MLC2025 | Quinton de Kock pic.twitter.com/IBmIDZAghW
— MI New York (@MINYCricket) April 3, 2025
एमआई न्यूयॉर्क ने अपनी टीम को और मजबूत करते हुए अपने प्रमुख खिलाड़ियों, जैसे कीरोन पोलार्ड, निकोलस पूरन, ट्रेंट बोल्ट और राशिद खान को भी बरकरार रखा है। यह टीम अब आगामी सीजन में खिताब जीतने की पूरी ताकत झोंकने के लिए तैयार है।
क्विंटन डिकॉक, जो पहले मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे थे और 2019 से 2021 तक शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं, अब एमआई न्यूयॉर्क में एक नई शुरुआत करने जा रहे हैं। 2019 सीजन में उन्होंने 529 रन बनाए थे और तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। इस समय आईपीएल 2025 में उन्होंने 4 मैचों में 103 रन बनाए हैं, जिसमें एक शानदार 97 रन की नाबाद पारी भी शामिल है। अब सबकी नजरें क्विंटन डिकॉक पर हैं, यह देखना दिलचस्प होगा कि वह एमआई न्यूयॉर्क के लिए कैसा प्रदर्शन करते हैं।