बैंक में पैसा न होने पर भी Google Pay से करें पेमेंट....90% लोग नहीं जानते UPI का ये खास फीचर
punjabkesari.in Tuesday, Sep 10, 2024 - 04:00 PM (IST)
नेशनल डेस्क: क्या आप जानते हैं कि अब आप अपने क्रेडिट कार्ड से भी UPI पेमेंट कर सकते हैं? Google Pay ने इसे और बेहतर बनाते हुए एक नया फीचर जोड़ा है, जिससे आप एक टैप पर UPI के जरिए क्रेडिट कार्ड से भुगतान कर सकते हैं। इसका नाम है Tap & Pay with RuPay Cards। इस फीचर की मदद से आप बिना बैंक खाते में पैसे होने के भी UPI पेमेंट कर सकते हैं। आइए जानें इसके फायदे और इसका इस्तेमाल कैसे करें:
इस फीचर के फायदे
फिजिकल कार्ड की जरूरत खत्म: अब आपको अपने क्रेडिट कार्ड को साथ लेकर चलने की जरूरत नहीं है।
नकदी का झंझट खत्म: कैश ले जाने की टेंशन खत्म हो जाती है।
ऑफर्स का लाभ: आप UPI पेमेंट के जरिए कैशबैक और अन्य ऑफर्स का लाभ उठा सकते हैं।
कैसे करें क्रेडिट कार्ड से UPI पेमेंट?
1. अपने बैंक का ऐप खोलें
जिस बैंक का क्रेडिट कार्ड आपके पास है, उसका ऐप खोलें।
2. UPI सेक्शन में जाएं
ऐप में UPI सेक्शन ढूंढें।
3. क्रेडिट कार्ड ऐड करें
दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए अपना क्रेडिट कार्ड जोड़ें।
4. UPI पिन सेट करें
सिक्योर UPI पिन सेट करें।
5. पेमेंट करें
अब आप किसी भी UPI भुगतान के लिए क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Google Pay में क्रेडिट कार्ड से UPI पेमेंट कैसे करें?
Google Pay ऐप खोलें: अपने मोबाइल पर Google Pay ऐप खोलें।
प्रोफाइल पर टैप करें: अपनी प्रोफाइल फ़ोटो पर टैप करें और क्रेडिट कार्ड ऐड करने का ऑप्शन देखें।
क्रेडिट कार्ड ऐड करें: दिए गए निर्देशों का पालन करें।
UPI पिन सेट करें: अब UPI पिन सेट करें और आप भुगतान के लिए तैयार हैं।
कौन से बैंक देते हैं ये सुविधा?
SBI
HDFC Bank
ICICI Bank
Axis Bank
Kotak Mahindra Bank
नोट: RuPay क्रेडिट कार्ड के साथ Google Pay में साल के अंत तक Tap to Pay का फीचर भी उपलब्ध होगा।