Tripura: ''रास्ता रोका, छाती और गर्दन पर किए चाकू से वार'', एक तरफा प्यार में सनकी आशिक ने लड़की को मौत की नींद सुलाया

punjabkesari.in Monday, Sep 02, 2024 - 09:31 PM (IST)

अगरतलाः त्रिपुरा के एक कॉलेज छात्र ने सोमवार को कक्षा नौ की एक छात्रा की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि युवक छात्रा द्वारा कथित तौर पर उसके प्रेम संबंध के प्रस्ताव को अस्वीकार करने से नाराज था। पुलिस ने बताया कि पीड़िता तानिया बरुआ सुबह करीब साढ़े आठ बजे उत्तरी त्रिपुरा जिले के कंचनपुर में ‘ट्यूशन' के लिए जा रही थी, तभी यह वारदात हुई। उत्तर त्रिपुरा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) भानुपद चक्रवर्ती के अनुसार कार्तिक नाथ (21) ने पोस्ट ऑफिस मार्ग के पास छात्रा का रास्ता रोका तथा उसकी गर्दन और छाती पर चाकू से वार कर दिया।

चक्रवर्ती ने बताया, “वह जमीन पर गिर पड़ी और उसके घावों से काफी खून बह रहा था। इसके तुरंत बाद नाथ ने अपना गला रेत लिया।” एसपी ने बताया कि दोनों को कंचनपुर उप-मंडलीय अस्पताल ले जाया गया, जहां तानिया बरुआ को मृत घोषित कर दिया गया। कार्तिक नाथ को इलाज के लिए धर्मनगर स्थानांतरित किया गया, लेकिन उपचार के दौरान उसकी भी मौत हो गई। चक्रवर्ती ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि कंचनपुर सरकारी डिग्री कॉलेज में द्वितीय वर्ष के छात्र नाथ ने बरुआ से प्रेम का इजहार किया था। उन्होंने कहा कि हो सकता है कि छात्रा द्वारा उसके प्रस्ताव को ठुकराने के कारण नाथ ने इस वारदात को अंजाम दिया हो।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News