दिल्ली में नहीं थम रहा कोविड19 का कहर, LG दफ्तर के 4 और कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव

punjabkesari.in Friday, May 29, 2020 - 06:54 PM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। दिल्ली के उपराज्यपाल ऑफिस में 4 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। 3 LDC और एक सफाई कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव संक्रमित पाए जाने के बाद दिल्ली सरकार की चिंता बढ़ गई हैं। एलजी हाउस में कोरोना पहुंचने के बाद आज शुक्रवार को LG आफिस के सभी स्टॉफ का कोरोना टेस्ट कराया जा रहा है।
PunjabKesari
इसी बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर शुक्रवार को कहा, ‘'मेरे दिल्ली वासियों, अगर आपको कोरोना वायरस का संक्रमण होता है तो चिंता करने की जरूरत नहीं है। आपमें से अधिकतर का इलाज घर पर ही पृथक—वास में हो सकता है। फिर भी अगर आपको अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता होती है तो हमारी पूरी तैयारी है। मैं ईश्वर से आपके बेहतर स्वास्थ्य एवं प्रसन्नता के लिये प्रार्थना करता हूं।'' केजरीवाल ने कहा, '‘ऐसे कोरोना मरीज, जिनमें या तो लक्षण नहीं हैं या फिर मामूली लक्षण हैं, वह घर पर ही ठीक हो सकते हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता नहीं है।'' 
PunjabKesari
बता दें कि दिल्ली में कोविड19 से मौत का आंकड़ा 398 तक पहुंच गया है। इस घातक वायरस के संक्रमण के कारण पिछले एक महीने में 82 लोगों की मौत हुई है। राजधानी में 1,106 नए मामलों के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या 17 हजार के पार हो गई है। उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया एवं स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने एक आभासी संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में बताया कि 82 मौत में से 13 लोगों की मौत 27 मई को हुई है।
PunjabKesari
सिसोदिया ने कहा, ‘‘बाकी के 69 लोगों की मौत 34 दिन में हुयी है। ये मामले विभिन्न अस्पतालों द्वारा देर से सूचित करने या अधूरी सूचनाएं देने के कारण, अब जा कर दर्ज किए जा रहे हैं । '' उन्होंने कहा कि इन 69 मौतों में से 52 लोगों की मौत सफदरजंग अस्पताल में हुयी है । कुछ दिनों पहले अधिकारियों द्वारा एक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। उप मुख्यमंत्री ने कहा, 'दिल्ली मृत्यु लेखा समिति (डीडीएसी) ने इन सभी मामलों को देखा है और तब यह आंकड़े दिये हैं। इस प्रकार, इसमें एक बार में 82 मौतों की बढ़ोत्तरी हुई है।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News