कलबुर्गी: कोरोना से मरने वाले बुजुर्ग का इलाज करने वाला डॉक्टर भी आया वायरस की चपेट में

punjabkesari.in Tuesday, Mar 17, 2020 - 02:53 PM (IST)

कलबुर्गी/बेंगलुरु: कलबुर्गी में पिछले हफ्ते कोरोना वायरस से एक बुजुर्ग की मौत हो गई थी। वहीं उस बुजुर्ग का इलाज करने वाला डॉक्टर भी इस वायरस की चपेट में आ गया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। कर्नाटक में मंगलवार को संक्रमण के दो नए मामले सामने आने के बाद राज्य में मामलों की संख्या बढ़कर 10 हो गई। इस संख्या में एक मृतक भी शामिल है। कलबुर्गी के उपायुक्त शरत बी ने कहा कि 63 वर्षीय डॉक्टर को परिवार के सदस्यों के साथ ही घर में अलग रखा गया है और उन्हें विशेष अलग वार्ड में दाखिल किया जा रहा है।

 

परिवार एवं स्वास्थ्य कल्याण मंत्री बी श्रीरामुलु ने ट्वीट किया कि कर्नाटक में कोविड-19 के दो नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद संक्रमित लोगों की संख्या 10 हो गई है।'' अधिकारियों ने बताया कि संक्रमितों में एक 20 वर्षीय युवती है, जिसने हाल ही में ब्रिटेन की यात्रा की थी। दूसरा करीब 60 साल का व्यक्ति वह है जो पिछले हफ्ते देश में सबसे पहले इस वायरस से जान गंवाने वाले कलबुर्गी के 76 वर्षीय बुजुर्ग के संपर्क में आया था। इससे पहले सोमवार को संक्रमित पाया गया 32 वर्षीय व्यक्ति इस महीने ही शुरुआत में लंदन होते हुए अमेरिका से लौटा था। वह राज्य का आठवां व्यक्ति था जिनमें संक्रमण की पुष्टि हुई थी। वह पहले घर में पृथक रखा गया था और अब उसे विशेष पृथक वार्ड में भेजा जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News