अंकिता की मौत के मामले में अदालत ने लिया संज्ञान, DGP को  किया तलब

punjabkesari.in Tuesday, Aug 30, 2022 - 04:12 PM (IST)

रांची:  झारखंड हाई कोर्ट ने दुमका में स्कूली छात्रा अंकिता की मौत के मामले में स्वत: संज्ञान लेते हुए मंगलवार को पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को रिपोर्ट दाखिल करने का आदेश दिया। 

पीठ के समन पर डीजीपी नीरज सिन्हा अदालत में उपस्थित हुए थे। मुख्य न्यायाधीश डॉ रवि रंजन और न्यायमूर्ति सुजीत नारायण की खंडपीठ ने मामले में स्थिति रिपोर्ट जमा करने को कहा है। पीठ ने डीजीपी से पूछा कि पीड़िता को रांची स्थित राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) क्यों भेजा गया और एम्स देवघर क्यों नहीं भेजा जो दुमका से अधिक नजदीक है। 

पीठ ने डीजीपी से अपनी रिपोर्ट में इस बारे में भी उल्लेख करने को कहा है कि देवघर एम्स जलने के मामलों में उपचार के लिए पूरी तरह संसाधन युक्त है या नहीं। दुमका में 23 अगस्त को घटना घटी थी जब एक व्यक्ति ने कथित तौर पर एक लड़की पर उसके कमरे की खिड़की से पेट्रोल फेंककर आग लगा दी थी। लड़की उस समय सो रही थी। मामले में मंगलवार दोपहर बाद तक मुख्य आरोपी समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News