13 साल की नाबालिग लड़की से की दरिंदगी, कोर्ट ने आरोपी को सुनाई 20 साल की सजा
punjabkesari.in Wednesday, Feb 21, 2024 - 08:01 PM (IST)

नेशनल डेस्क : राजस्थान में अजमेर स्थित पोक्सो मामलों की विशेष अदालत संख्या 1 ने बुधवार को नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में दोषी को 20 साल की सजा सुनाई। विशिष्ट लोक अभियोजक रूपेन्द्र सिंह परिहार ने बताया कि मामला मांगलियावास थाने से जुड़ा है, जब 19 मार्च 2023 को प्रकरण दर्ज किया गया।
मामलें में 13 वर्षीय नाबालिग बच्ची को पड़ौसी ही भगा कर अहमदाबाद ले गया और दुष्कर्म किया। पोक्सो अदालत के न्यायाधीश ने बुधवार को अपने फैसले में दुष्कर्म के आरोपी को 20 साल की जेल तथा 49 हजार रुपये के अर्थदंड से दण्डित किया।