महरौली हत्याकांड: थर्ड डिग्री का प्रयोग न करें...कोर्ट बोला- पुलिस पांच दिन में पूरा करे पूनावाला का नार्को टेस्ट
punjabkesari.in Friday, Nov 18, 2022 - 07:37 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली की एक अदालत ने शहर पुलिस को निर्देश दिया है कि महरौली हत्याकांड के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला का नार्को परीक्षण पांच दिन के अंदर पूरा कराया जाए। अदालत ने यह भी साफ किया कि पूनावाला के विरुद्ध किसी थर्ड डिग्री उपाय का प्रयोग नहीं किया जाए। मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट विजयश्री राठौर ने फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला, रोहिणी को निर्देश दिया कि जांच अधिकारी (आईओ) को पांच दिन के भीतर आरोपी का नार्को विश्लेषण परीक्षण करने दिया जाए।
न्यायाधीश ने आदेश में कहा, ‘‘आईओ को निर्देश दिया जाता है कि किसी थर्ड डिग्री उपाय का प्रयोग नहीं किया जाए। मेडिको-लीगल केस (एमएलसी) नियमों के अनुसार तैयार किया जाए।'' आदेश की एक प्रति शुक्रवार को उपलब्ध हुई। पुलिस के अनुसार पूनावाला ने अपनी ‘लिव-इन पार्टनर' श्रद्धा वालकर (27) की गत 18 मई की शाम को कथित तौर पर गला घोंट कर हत्या कर दी थी और उसके शव के 35 टुकड़े कर दिए, जिन्हें उसने दक्षिण दिल्ली के महरौली में अपने आवास पर लगभग तीन सप्ताह तक 300 लीटर के फ्रिज में रखा तथा कई दिनों तक विभिन्न हिस्सों में फेंकता रहा। पुलिस अब तक शव के 13 टुकड़े बरामद कर चुकी है, जिनमें ज्यादातर हड्डियां हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Shardiya Navratri: इस साल पूरे 9 दिन तक रहेंगे शारदीय नवरात्रि, देखें पूरी List

Pitru Paksha: धार्मिक ग्रंथों से जानें, पितृ पक्ष में Shopping करना क्यों होता है अशुभ ?

सतना: भरभराकर गिरी तीन मंजिला बिल्डिंग, मलबे में दबे कई लोग, 1 शव बरामद

आज का राशिफल 4 अक्टूबर, 2023- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा