रूबिया अपहरण मामला और एयरफोर्स हत्याकांड केस ट्रांसफर करने का फैसला हाईकोर्ट के पास

punjabkesari.in Tuesday, Mar 12, 2019 - 01:49 PM (IST)

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती सईद की बेटी डा रूबिया सईद के अपहरण मामला और एयरफोर्स के पांच अधिकारियों की हत्या का मामला जम्मू ट्रंासफर करने का फैसला हाईकोर्ट ने अपने पास सुरक्षित रख लिया है। चीफ जस्टिस गीता मित्तल ने इस मामले को लेकर सीबीआई की अपील पर सुनवाई की। इस मामले में सीधे तौर पर यासीन मलिक जुड़ा है और ऐसे में सीबीआई को सन्देह है कि मलिक अपने प्रभाव का इस्तेमाल केस को उलझाने में कर सकता है और इसलिए उसने कोर्ट से केस को जम्मू ट्रांसफर करने की अपील की थी।


हाईकोर्ट  ने इस मामले में दूसरे पक्ष को भी 6 मार्च का समय दिया था कि वे अपनी आब्जेक्शन रिपोर्ट दाखिल कर सकें। कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद फैसला अपने पास सुरक्षित रख लिया।


रूबिया अपहरण मामला
रूबिया सईद का अपहरण 8 दिसंबर 1989 को किया गया था। उस समय उनके पिता दिवंगत मुफ्ती सईद केन्द्रिय मंत्री थे। रूबिया की रिहाई के बदले में भारत को अजहर मसूद सहित कई आतंकियों को छोडऩा पड़ा था।


एयरफोर्स हत्याकांड मामला
25 जनवरी 1990 में श्रीनगर में एयरफोर्स के 40 अधिकारियों पर संतनगर क्रासिंग में अंधाधुंध फायिरंग की गई थी। इसमें दो अधिकारियों की मौत हो गई थी जबकि तीन की अस्पताल में मौत हो गई थी। यह जांच भी सीबीआई को दी गई थी।
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News