MCD Result LIVE: BJP की तीसरी बार सत्ता में वापसी, माकन का इस्तीफा

punjabkesari.in Wednesday, Apr 26, 2017 - 07:47 PM (IST)

नई दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जादू दिल्‍ली की जनता के सिर चढ़ कर बोला है। दिल्‍ली की सत्‍ता में काबिज आम आदमी पार्टी और कांग्रेस को दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है।

एमसीडी के तीनों निकाय में भाजपा ने प्रंचड बहुमत हासिल लगातार तीसरी बार जीत कर हैट्रिक बना ली है। भाजपा ने नगर निगम चुनाव में 181 वार्ड में जीत के साथ प्रचंड विजय हासिल की। आम आदमी पार्टी 48 वार्ड के साथ दूसरे और कांग्रेस 30 के साथ तीसरे स्थान पर रही। 

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari
PunjabKesari

PunjabKesari
PunjabKesari

PunjabKesari

MCD चुनाव नतीजे

MCD election BJP AAP Congress Others
नार्थ दिल्ली 64 21 15 3
साऊथ दिल्ली 70 16 12 6
ईस्ट दिल्ली 47 11 3 2
Total seat: 270/270 181 48 30 11

 

नेताओं के बोल
-केजरीवाल को जनता अब समझ गई, पार्टी हार की जिम्मेदारी सीएम को लेनी चाहिए-शीला दीक्षित

-केजरीवाल पर भगवंत मान का हमला- ईवीएम में गलती ढूंढने का कोई मतलब नहीं

-केजरीवाल इस्तीफा नहीं देंगे, अपनी हार पर विचार करेंगी आप- आशुतोष
-केजरीवाल से मिलने पहुंचे मनीष सिसोदिया
-लोगों ने बीजेपी की राजनीति और लीडरशिप पर भरोसा जताया- हर्षवर्धन

-एग्जिट पोल के नतीजे गलत साबित हो रहे हैं-शर्मिष्ठा मुखर्जी
-बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा, दिल्ली की जनता ने स्पष्ट संदेश दिया है कि नाकारत्मक राजनीति नहीं चलेगी । दिल्ली की जनता ने मोदी के तीन साल के कामकाज पर मुहर लगाई है।

-दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, BJP ने 2009 का चुनाव हारने के बाद 5 साल EVM पर रिसर्च कर महारत हासिल की और आज उसी रिसर्च और महारत के दम पर चुनाव जीत रही है।

- जीत और हार लोकतंत्र का हिस्‍सा है. हर किसी को जिम्‍मेदारी के साथ जनादेश स्‍वीकार करना चाहिएः नितिन गडकरी

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News