रविशंकर प्रसाद का पलटवार, कहा- दलितों को केवल वोट बैंक समझने वाले लोगों को हो रही परेशानी

punjabkesari.in Sunday, Apr 15, 2018 - 01:47 PM (IST)

पटनाः केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद द्वारा दलित महिलाओं के साथ होटल में लंच करने के मामले पर सत्तापक्ष-विपक्ष के बीच बयानबाजी का दौर जारी है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इस मामले पर बयान जारी करते हुए मंत्री पर करारा तंज कसा। वहीं रविशंकर प्रसाद ने ट्वीट करते हुए तेजस्वी के बयान पर पलटवार किया है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पूरे बिहार से आई डिजिटल साक्षर एससी-एसटी बहनों और बेटियों को अम्बेडकर जयंती के दिन पटना में सम्मानित किया और उनके साथ भोजन किया। क्या ऐसी गरीब एससी-एसटी बहनों को मेरे साथ बड़े होटल में भोजन करने का अधिकार नहीं है? यह मेरा सौभाग्य है कि मैंने उनका सत्कार किया और उनके साथ भोजन किया।

प्रसाद ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोगों को दलितों के सशक्तिकरण से परेशानी हो रही है क्योंकि उन्हें वो सिर्फ वोट बैंक समझते हैं। नरेंद्र मोदी सरकार उन्हें बराबरी और सम्मान का अधिकार देती है। हम छह करोड़ गरीब लोगों को डिजिटल साक्षर बना रहें हैं जिसमें से एक करोड़ लोगों को डिजिटल साक्षर बनाया जा चुका है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News