कोरोना से जीतेगा भारत: पुणे पुलिस का क्रिएटिव VIDEO वायरल, जमकर हो रही तारीफ

punjabkesari.in Tuesday, Mar 31, 2020 - 12:02 PM (IST)

नेशनल डेस्कः कोरोना वायरस (covid 19) के खिलाफ देश की जनता एकजुट होकर लड़ रही है। वहीं पुलिस, डॉक्टर, नर्स, सफाईकर्मी और समाजसेवी सब मिलकर बिना थके लोगों की सेवा में लगे हुए हैं। डॉक्टर जहां मरीजों का दिन-रात देखभाल कर रहे हैं वहीं लॉकडाउन पर लोग बेवजह अपने घरों सेे बाहर न निकलें पुलिस इस बात का ध्यान रख रही है। डॉक्टर और पुलिस बिना रूके अपने-अपने फर्ज निभा रहे हैं। कोरोना के खिलाफ सबसे बड़ी लड़ाई है  अपने घरों में कैद रहना जिससे इस वायरस के सर्कल क तोड़ा जा सके। ऐसे में देश में लॉकडाउन किया गया है जिसके चलते कई लोग जहां अपने घरों में है वहीं कई ऐसे भी हैं जो बेेवजह घर से बाहर निकल रहे हैं।

 

पुलिस ऐसे लोगों को घरों में रहने की अपील कर रही है। लोग अपने घरों में रहें और कोरोना के खिलाफ किन-किन बातों का ध्यान रखें इसके लिए लोगों को जागरुक करने के लिए पुणे पुलिस का एक क्रिएटिव वीडियो सामने आया है। पुणे पुलिस का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में पुणे पुलिस गाना गाकर लोगों को घरों में रहने की अपील कर रही है और बता रही है कि कैसे खुद को कोरोना से बचाएं। पुलिस ने गाते-गाते लोगों को समझाया कि अपने आसपास सफाई रखें, चेहरे पर मास्क लगाएं और ग्लब्स पहनें व बार-बार अपने हाथों को धोएं। इस वीडियो को  एनसीपी सासंद सुप्रिया सुले ने भी ट्वीट किया है। देशभर में पुलिस अपने-अपने तरीकों से लोगों को समझा रही है। पंजाब, दिल्ली, मुंबई कई राज्यों में पुलिस इनदिनों दिन-रात अपनी ड्यूटी दे रही है। खाना से लेकर अस्पताल ले जाने तक पुलिस लोगों की हर तरह से मदद कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News