भारत में कोरोना वायरस के मामलों में बड़ी गिरावट, 24 घंटे में सामने आए 50 हजार से कम नए मामले

punjabkesari.in Monday, Oct 26, 2020 - 11:50 AM (IST)

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार लगातार धीमी होती जा रही है और काफी दिनों बाद इसके एक दिन में 50 हजार से कम नये मामले सामने आये हैं तथा इससे होने वाले मौत की संख्या भी पांच सौ से कम हो गई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 45,149 नये मामले सामने आये और इसके बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या 79,09,960 हो गयी। 

PunjabKesari

इसी अवधि में 59,165 लोगों ने इस जानलेवा विषाणु को मात दी है और इसे मिलाकर देश में अब तक 71,37, 228 मरीज कोरोनामुक्त हो चुके हैं। कोविड-19 नये मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक होने से सक्रिय मामले 14,437 घटकर 6,53,717 हो गये हैं। वहीं पिछले 24 घंटे में 480 मरीजों की मौत होने के बाद इससे जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 1,19,014 हो गयी है। देश में स्वस्थ होने वालों की दर बढ़कर 90.23 प्रतिशत और सक्रिय मामलों की दर 8.26 प्रतिशत रह गयी है, जबकि मृत्यु दर घटकर 1.50 फीसदी पर आ गयी है। 

PunjabKesari


कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामलों में 299 की बढ़ोतरी हुयी है और अब यह 1. 41 लाख हो गये हैं, जबकि 112 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 43,264 हो गयी है। वहीं इस दौरान 5,648 लोग स्वस्थ हुए हैं, जिससे इस महामारी से निजात पाने वाले लोगों की संख्या 14.60 हो गयी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News