इन तीन राज्यों में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, अब तक हुई 57,563 लोगों की मौत

punjabkesari.in Tuesday, Oct 06, 2020 - 12:20 PM (IST)

नई दिल्ली: कोरोना वायरस से महाराष्ट्र, तमिलनाडु और कर्नाटक अब तक 57,563 लोगों की मौत हो चुकी है, जो इस महामारी के कारण देशभर में हुयीं कुल मौत 1,03,569 का 55.58 प्रतिशत है। महाराष्ट्र में कोविड-19 से सबसे अधिक मौतें हुयी हैं। यहां पर इसके कारण अब तक 38,347 लोगों ने जान गंवाई है। वहीं तमिलनाडु में 98,46, तो कर्नाटक में 9370 लोगों की जान गई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना के 61,267 नये मामले दर्ज किये गये हैं और संक्रमितों की कुल संख्या अब 66,85,082 हो गयी है। देश में इस समय कोरोना के कुल 9,19,023 सक्रिय मामले हैं। वहीं अब तक 56,62,490 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं। 

PunjabKesari

 देश में अब तक 56,62,490 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। इसी अवधि में 61,267 लोगों के कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि होने के बाद संक्रमण का आंकड़ा 66,85,082 हो गया। इससे पहले रविवार को 82,259 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए थे जबकि संक्रमण के 75,829 मामले आये थे। इसी तरह सोमवार को रिकवरी और संक्रमण के मामलों की संख्या क्रमश: 76,737 और 74,442 रही। पिछले 24 घंटों में 884 संक्रमित अपनी जान गंवा बैठे और इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,03,569 हो गयी है। कोरोना संक्रमण के नये मामलों में कमी आने के कारण सक्रिय मामले 15,404 घटकर 91,90,23 हो गये। देश में अभी सक्रिय मामलों का प्रतिशत 13.75 और रोगमुक्त होने वालों की दर 84.70 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 1.55 फीसदी रह गयी है। कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 3001 कम होकर 2,52,721 रह गये हैं जबकि 263 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 38,347 हो गयी है। 

PunjabKesari


इस दौरान 12,982 लोग संक्रमणमुक्त हुए जिससे स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 11,65,585 हो गयी। दक्षिणी राज्य कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान मरीजों की संख्या में 97 की कमी आयी है और राज्य में अब 1,15,496 सक्रिय मामले हैं। राज्य में मरने वालों का आंकड़ा 9370 पर पहुंच गया है तथा अब तक 5,22,846 लोग स्वस्थ हुए हैं। आंध्र प्रदेश में इस दौरान मरीजों की संख्या सबसे अधिक 3340 कम होने से सक्रिय मामले 51,060 रह गये। राज्य में अब तक 6019 लोगों की मौत हुई है। वहीं कुल 6,66,433 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं। आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में इस दौरान 1361 मरीज कम हुए हैं जिससे सक्रिय मामले 45,024 हो गये हैं तथा इस महामारी से 6092 लोगों की मौत हुई है जबकि 3,66,321 मरीज ठीक हुए हैं। तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या 45,881 हो गयी है तथा 9846 लोगों की मौत हुई है। वहीं राज्य में अब तक 5,69,664 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं। केरल में सक्रिय मामले 84,958 हो गये तथा 859 लोगों की मौत हुई है जबकि स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,49,111 हो गयी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News