Covid 19: Tanzania के President का बड़ा दावा, देश को बताया Coronavirus से मुक्त

punjabkesari.in Thursday, Jun 11, 2020 - 06:21 PM (IST)

नई दिल्ली: पिछले कई महीनों से कोविड 19 महमारी दुनियाभर के देशों के लिए परेशानी बनी हुई है। हर कोई अपने-अपने तरीके से इस माहमारी का सामना कर रहा है। इस जानलेवा वायरस को हराने के लिए निरंतर प्रयास जारी हैं। इन कोशिशों का ही नतीजा है कि अब बहुत सारे देश कोरोना मुक्त होने का दावा भी करने लगे हैं। लेकिन इस सब के बीच सुर्खियां तो पूर्वी अफ्रीकी देश तंजानिया बटोर रहा है। 'गरीब' की श्रेणी में आने वाले इस देश ने कोरोनावायरस को हरा देने का दावा किया है। तंजानिया के राष्ट्रपति जॉन मागुफुली ने देश को कोरोना वायरस मुक्त घोषित कर दिया है। यह ऐलान करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसा सिर्फ भगवान के आशीर्वाद से ही संभव हो पाया है।

मागुफुली ने यह घोषणा देश की राजधानी डोडोमा में स्थित एक चर्च में की। मागुफुली ने चर्च जाने वाले लोगों को मास्क से मुक्ति मिलने पर ख़ुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि यह एक बड़ा संकेत है कि देश अब महामारी के खतरे से बाहर आ चुका है और लोगों में इसका डर भी खत्म हो गया है। हालांकि उन्होंने देशवासियों से अभी भी एहतियात बरतने का आग्रह किया। राष्ट्रपति जॉन मागुफुली ने कोरोना वायरस से देश को मुक्त कराने का श्रेय स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों, फ्रंट लाइन हेल्थ केयर वर्कर्स और प्रार्थना कर रहे नागरिकों को दिया है। फिलहाल तंजानिया में यूनिवर्सिटीज़, हाई स्कूल और इंटरनेशनल ट्रैवल को फिर से खोल दिया गया है। हालांकि प्राइमरी और सेकेंडरी स्कूलों को अभी भी बंद रखा जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Anil dev

Related News