कोरोना से मृत लोगों के शव गड्ढे में फेंकने के वीडियो हुआ वायरल, प्रशासन में मचा हड़कंप

punjabkesari.in Wednesday, Jul 01, 2020 - 10:59 AM (IST)

नई दिल्ली: देश में दो दिन तक कोरोना वायरस संक्रमण के दैनिक मामलों में कमी आने के बाद एक बार फिर इसका प्रकोप बढऩे लगा है तथा पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 18,653 नये मामले सामने आये हैं जिससे संक्रमितों का आंकड़ा 5.85 लाख के पार पहुंच गया है और इसी अवधि में मृतकों की संख्या में 500 से अधिक की वृद्धि दर्ज किये जाने से यह आंकड़ा 17,400 पर पहुंच गया। वहीं कर्नाटक में शवों के साथ बदसलूकी का वीडियो सामने आया है। शवों को दफनाने के वक्त उन्हें गड्ढे में फेंकते हुए देखा गया है। 


वीडियो में आप देख सकते हैं कि पीपीई किट पहने कुछ लोग नजर आ रहे हैं, जो एक गाड़ी में रखे कई शवों को एक गड्ढे में फेंक रहे हैं। सभी शव फेंकने के बाद इस गड्ढे को ढक दिया जाता है। कोरोना मरीजों के शवों को ऐसे अमानवीयता से गड्ढे में फेंका जाना विचलित करने वाला है। वीडियो वायरल होने के बाद राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बी श्रीरामुलू ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Anil dev

Recommended News

Related News