Covid-19: देश में कोरोना से मौत का आंकड़ा पहुंचा 507, संक्रमितों की संख्या 15712 हुई

punjabkesari.in Sunday, Apr 19, 2020 - 09:48 AM (IST)

नेशनल डेस्कः  देश में कोरोना वायरस  दिन तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 957 नए मामले सामने आए हैं और 36 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 15712 हो गई है। जिसमें 12,289 सक्रिय हैं, 2015 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 507 लोगों की मौत हो गई है।  

PunjabKesari

राजस्थान में 44 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 1395 हुई
राजस्थान स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में आज 44 नए कोरोना पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए हैं और एक की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 1395 हो गई है। हालांकि इसी बीच राहत की खबर है कि 1992 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब हुए हैं और ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। महाराष्ट्र, दिल्ली, महाराष्ट्र और तमिलनाडू में कोरोना ने ज्यादा कहर बरपाया है।

PunjabKesari

इंदौर में तेजी से बढ़ रहा संक्रमण का आकड़ा
देश में अब महाराष्ट्र के अलावा मध्य प्रदेश का इंदौर भी कोरोना का केंद्र बनता जा रहा है, यहां लगातार संक्रमित की संख्या में वृद्धि हो रही है। अब तक सबसे ज्यादा मामले 3202 महाराष्ट्र में है, वही यहां 190 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि राजधानी दिल्ली में अब तक 1640 लोग इस खतरनाक वायरस से संक्रमित हुए हैं, जबकि 38 लोगों ने अपनी जान गवा दी। वहीं इंदौर में पिछले 24 घंटे में 244 नए मामले सामने आए हैं जबकि मुंबई में 257 नए मामले सामने आए हैं।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Anil dev

Recommended News

Related News