कोरोना वायरस: मोदी कैबिनेट की अहम बैठक आज, लॉकडाउन में छूट देने पर होगी  चर्चा

punjabkesari.in Wednesday, Apr 15, 2020 - 10:16 AM (IST)

नेशनल डेस्कः कोरोना की गंभीरता को देखते हुए देश में चल रहे 21 दिन के लॉकडाउन की मियाद 14 अप्रैल को खत्म हो रही थी लेकिन संक्रमण की गंभीरता को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन को 19 दिन के लिए और आगे बढ़ा दिया है। अब लॉकडाउन 3 मई तक चलेगा। हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संकेत दिए कि जिन इलाकों या राज्यों में कोरोना हॉटस्पॉट नहीं बना है और इसका ज्यादा असर नहीं है वहां पर कुछ ढील मिल सकती है।

PunjabKesari

वहीं लॉकडाउन के बढ़ाने के बाद अब केंद्र सरकार अब कुछ अहम फैसले ले सकती है जिसपर चर्चा के लिए बुधवार शाम 5.30 बजे मोदी कैबिनेट की बैठक होगी। माना जा रहा है कि पिछली बार की तरह इस बार भी कैबिनेट बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हो सकती है। मिली जानकारी के अनुसार बैठक में कुछ सेक्टर को छूट देने पर सहमति के साथ ही कोरोना से निपटने के मेगा प्लान पर चर्चा होगी।

PunjabKesari

बता दें कि मंगलवार को राष्ट्र को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा था कि सरकार कल एक नई गाइडलाइन जारी करेगी। माना जा रहा है कि इस गाइडलाइन में किन क्षेत्रों में छूट मिलेगी आदि के बारे में जानकारी हो सकती है। संभावना जताई जा रही है कि किसानों और उद्योग क्षेत्र में सरकार कुछ छूट दे सकती है ताकि अर्थव्यवस्था पटरी पर लौट सके। बता दें कि 3 मई के लॉकडाउन के दौरान ट्रेन, मेेट्रों और हवाई सफर सब पर रोक रहेगी।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Related News