वीकेंड कर्फ्यू के बावजूद दिल्ली में हुआ कोरोना विस्फोट, मई जैसे बनें हालात
punjabkesari.in Saturday, Jan 08, 2022 - 09:34 AM (IST)
नेशनल डेस्क: देश में जहां कोरोना की तीसरी लहर की शुरूआत हो चुकी हैं वहीं राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 17,335 नए मामले सामने आए हैं। यह संख्या पिछले साल 8 मई के बाद मिले नए मामलों में सबसे ज्यादा हैं। वहीं दिल्ली में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए केजरीवाल सरकार ने आज से वीकेंड कर्फ्यू लागू कर दिया है। वहीं बता दें कि कोरोना का संक्रमण दर फिलहाल 17.73 प्रतिशत है जो पिछले साल 11 मई के बाद सबसे ज्यादा पॉजिटिविटी रेट है।
दिल्ली में सोमवार सुबह 5 बजे तक वीकेंड कर्फ्यू जारी रहेगा। वीकेंड कर्फ्यू के दौरान आवश्यक सेवाओं में शामिल लोगों और जरुरी सामानों को छोड़ सोमवार सुबह 5 बजे तक सबकुछ बंद रहेगा। दिल्ली में पॉजिटिविट रेट की बात करें तो 17.73 प्रतिशत है यानी जो कुल टेस्ट हुए हैं उसमें 17.73 प्रतिशत लोग पॉजिटिव हैं।
वहीं, दिल्ली में बढ़ रहे कोरोना के खतरे को देखते हुए दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएम) की सोमवार को बैठक होगी जिसमें कड़े फैसले लिये जा सकते हैं।
