कोरोना महामारी के चलते 30 जून तक टली बद्रीनाथ यात्रा

punjabkesari.in Monday, Jun 08, 2020 - 05:11 PM (IST)

नई दिल्ली: कोरोना महामारी के चलते बद्रीनाथ यात्रा  30 जून तक टाल दी गई है। यह फैसला जिला प्रशासन चमोली-रुद्रप्रयाग और हक हकूकधारियों की बैठक में लिया गया। राज्‍य सरकार ने देवस्‍थानम बोर्ड को इस पर हकहकूधारियों से बाताचीत के बाद निर्णय लेने का अधिकार दिया था। इससे पहले स्थानीय लोगों के विरोध किया था कि बद्रीनाथ यात्रा जिस मार्ग से गुजरेगी, वहां के लोगों को कोरोना संक्रमण फैलने का डर है, इसलिए उन्हें इसका विरोध किया था। 

आपको बतां दे कि आठ जून से धार्मिक स्थलों, होटलों, रेस्तरां और शॉपिंग मॉल खोलने की अनुमति दी है। हालांकि, राज्य सरकार के अधिकारियों द्वारा निर्धारित कन्टेनमेंट जोन में इन पर अभी भी प्रतिबन्ध रहेगा।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Anil dev

Recommended News

Related News