कोरोना मरीज की मौत के बाद शव को जेसीबी में रखकर पहुंचाया श्मशान घाट, वायरल हुआ शर्मनाक वीडियो

punjabkesari.in Saturday, Jun 27, 2020 - 11:57 AM (IST)

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस खतरनाक संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 18,552 नए मामले सामने के बाद शनिवार को संक्रमित लोगों की कुल संख्या पांच लाख से अधिक हो गई तथा 384 और लोगों की मौत हो जाने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 15,685 हो गई है। वहीं आंध्र प्रदेश में एक शर्मनाक मामला देखने को मिला जहां 72 वर्षीय एक कोरोनोवायरस मरीज की मौत के बाद उसका शव घर से श्मशान ले जाने के लिए नगर निगम के कर्मचारियों ने जेसीबी मशीन का इस्तेमाल किया गया। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 

वीडियो में आप देख सकते हैं कि निगम कर्मचारी पीपीई किट पहनकर जेसीबी मशीन में शव को रखकर श्मशान घाट ले जा रहे हैं। शव को जेसीबी मशीन के आगे वाले हिस्से में रखा गया था।  कोरोना से घर में मृत्यु होने के बाद पड़ोसियों ने चिंता जताई, तो उनकी पोती और एक सरकारी स्वयंसेवी संस्था ने नगरपालिका के अधिकारियों को बुलाया था ताकि अंतिम संस्कार के लिए शव को श्मशान घाट पहुंचाया जा सके। जब इन घटनाओं के वीडियो वायरल हुए और प्रशासन की आलोचना शुरू हुई तब अधिकारियों की नींद खुली। इसके बाद आनन-फानन में जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो अधिकारियों को निलंबित कर दिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Anil dev

Recommended News

Related News