लगातार दूसरे दिन कोरोना से 4 हजार से ज्यादा मौतें, पहली बार 3 लाख मरीज एक दिन में हुए ठीक

punjabkesari.in Sunday, May 09, 2021 - 09:29 AM (IST)

नेशनल डेस्क: कोरोना के आतंक से निकलना देश के लिए आए दिन मुश्किल होता जा रहा है। महामारी की बेलगाम रफ्तार थमने की जगह और तेज होती जा रही है। आज भी कोरोना के डरावने आंकड़े सामने आए हैं। पिछले 24 घंटे की बात करें तो देश में 4 लाख 3 हजार 626 नए कोरोना केस सामने आए हैं। वही एक दिन में  4 हजार से ज्यादा लोगों ने दम तोड़ दिया। 


 24 घंटे में 4,09,300 नए मामले 
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में 4,09,300 नए मामले सामने आने से मरीजों की संख्या 2,22,95,911 हो गई है। वहीं एक दिन में 4,133 लोगों के दम तोड़ने से मरने वालों का कुल आंकड़ा 2,42,398 पर पहुंच गया है। 

 

ठीक होने वाले मरीजों की संख्‍या 3 लाख के पार
मंत्रालय क अनुसार देश में लगातार बढ़ते कोरोना मामलों के बीच मरीजों के ठीक/स्वस्थ होने के दर में कमी आ रही है। ऐसा पहली बार हुआ है जब एक दिन में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्‍या 3 लाख 86 हजार के पार गई है। देश में अब तक 2.22 करोड़ लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं जबकि कुल ठीक होने वाले मरीजों की संख्‍या 1.83 करोड़ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Recommended News

Related News