Corona Update: जानिए दिल्ली से लेकर महाराष्ट्र तक कितने बढ़े कोरोना के केस

punjabkesari.in Sunday, Jul 18, 2021 - 01:41 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत में 41,157 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद देश में अब तक संक्रमण की चपेट में आए लोगों की संख्या बढ़कर 3,11,06,065 हो गयी है। इसके साथ ही 518 और लोगों के महामारी से जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 4,13,609 हो गयी है।

महाराष्ट्र

महाराष्ट्र के ठाणे में कोरोना वायरस संक्रमण के 418 नए मामले सामने आने के बाद जिले में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 5,40,294 हो गई।

अरुणाचल प्रदेश

अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 475 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 42,564 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

हरिद्वार

कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के चलते उत्तराखंड में इस साल कांवड़ यात्रा की अनुमति नहीं दिए जाने के मद्देनजर फैसला किया गया है कि यदि कोई कांवड़ यात्री हरिद्वार में प्रवेश करता है, तो उसके खिलाफ आपदा प्रबंधन कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी और उसे 14 दिन पृथक-वास में रखा जाएगा।

पुडुचेरी 

पुडुचेरी में रविवार को कोविड-19 के 100 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,19,703 हो गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Related News