ग्रेटर नोएडा: कोरोना संदिग्ध मरीज क्वारनटीन सेंटर की छत से कूदा, मौत

punjabkesari.in Sunday, Apr 12, 2020 - 11:21 PM (IST)

नेशनल डेस्कः कोरोना के संदिग्ध युवक ने ग्रेटर नोएडा में क्वारंटीन सेंटर से कूदकर आत्महत्या कर ली। युवक ग्रेटर नोएडा गलगोटिया इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग में बनाए गए क्वारंटीन होम था। युवक कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज था और उसे 14 दिनों के लिए यहां क्वारनटीन में रखा गया था।

पुलिस के मुताबिक, रविवार की रात करीब 8 बजे युवक ने हॉस्टल से छलांग लगा दी थी। युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में ले जाया गया था। सूचना मिलने पर नॉलेज पार्क पुलिस मौके पर पहुंची थी। युवक का नाम मोहम्मद गुलजार है और उसकी आयु 32 साल थी। युवक फेज-2 नोएडा का रहने वाला था। कोरोना का शक होने पर युवक की जांच की गई थी।

जानकारी के मुताबिक, युवक अपनी कोरोना रिपोर्ट मांग रहा था। रिपोर्ट ना मिलने से परेशान होकर उसने गलगोटिया इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग में बनाए गए क्वारनटीन सेंटर की 7वीं मंजिल से कूद कर आत्महत्या कर ली।

बताया जा रहा है कि शख्स को कासना कांसीराम हॉस्पिटल से आज ही गलगोटिया इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग में बनाए गए क्वारनटीन में शिफ्ट किया गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News