केंद्र सरकार ने कोरोना नियमों में किया बदलाव- कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के 3 महीने बाद दी जाएगी  वैक्सीन

punjabkesari.in Saturday, Jan 22, 2022 - 01:50 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए केंद्र सरकार ने शुक्रवार को एक बार फिर से नियमों में बदलाव किया है। दरअसल, अब कोरोना संक्रमित पाए जाने के तीन महीने बाद ही व्यक्ति को कोरोना का टीका लगाया जा सकेगा। यह नियम कोरोना वैक्सीन की पहली-दूसरी और एहतियाती खुराक पर भी लागू होगा। 
 

वहीं इसे लेकर  केंद्र सरकार की ओर से सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखा गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव विकास शील ने अपने पत्र में लिखा है कि अगर किसी व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आती है तो उसे कोरोना का टीका रिपोर्ट निगेटिव आने के तीन महीने बाद ही दिया जाए। यह नियम एहतियाती खुराक पर भी लागू होगा। 
 

केंद्र ने राज्य सरकारों को लिखे पत्र में कहा है कि नियमों में वैज्ञानिक निष्कर्षों के आधार बदलाव किया गया है। दअरसल, तीन जनवरी से 15 से 18 साल तक के बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन की मंजूरी दे दी गई थी। वहीं बुजुर्गों व फ्रंट लाइन वर्कर्स के लिए भी 10 जनवरी से एहतियाती खुराक शुरू की गई थी। इसी को लेकर नियमों में बदलाव किया गया है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Recommended News

Related News