दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या 30 हजार के करीब, कम्युनिटी स्प्रेड का खतरा

punjabkesari.in Tuesday, Jun 09, 2020 - 12:37 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहा हैं। दिल्ली में चिंता की सबसे बड़ी बात यह है कि जितने भी टेस्ट हो रहे हैं सब कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं, यानि कि वायरस राजधानी में पूरी तरह से फैल चुका है। दिल्ली में  एक दिन में 1,007 नए मरीज सामने आए है। राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमितों की संख्या करीब 30 हजार तक पहुंच गई, जबकि इस वायरस से अब तक 874 लोगों की जान ले ली है। दिल्ली में 30 मई से 6 जून के बीच 62 संक्रमितों की मौत हुई। इनमें से 27 की मौत 5 जून को हुई। इन मौतों की खबर 7 जून को मिली।

 

दिल्ली में Covid-19 के सबसे ज्यादा 1513 मामले 3 जून को आए थे। स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में कहा कि दिल्ली में अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 29,943 हो गई है। बुलेटिन के मुताबिक, अबतक 11,357 मरीज संक्रमण से ठीक हो चुके हैं जबकि 17,172 रोगी इलाज करा रहे हैं। इसमें कहा गया है कि अबतक कोरोना के 2,55,615 नमूनों की जांच की गई है। वहीं 13,405 संक्रमित मरीज घर में आइसोलेट हैं। 248 मरीज वेंटिलेटर या आईसीयू में हैं।

 

दिल्ली में कम्यूनिटी स्प्रेड का खतरा
दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखकर वायरस के कम्युनिटी स्प्रेड का खतरा भी बढ़ने लगा है। अगर दिल्ली में कम्यूनिटी स्प्रेड हो रहा है तो दिल्ली सरकार को मुस्तैद होना पड़ेगा।

 

दिल्ली में अब 183 हॉटस्पॉट्स
दिल्ली में कोरोना हॉटस्पॉट्स की संख्या भी बढ़ती जा रही है। दिल्ली में हॉटस्पॉट्स की संख्या बढ़कर 183 हो चुकी है जोकि रविवार तक 169 थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News