भारत में कोरोना ने फिर लगाई छलांग, एक दिन में मिले 25 हजार के ​करीब मरीज

punjabkesari.in Thursday, Jul 09, 2020 - 10:13 AM (IST)

नेशनल डेस्क: देश में महामारी कोरोना वायरस ने कहर बरपा रखा है। आज फिर कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड तोड़ मामले सामने आए हैंं।  देश भर में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 24,879 नये मामले सामने आये हैं जिससे संक्रमितों की संख्या 767296 हो गयी है। 

PunjabKesari

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से वीरवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देशभर में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 7,67,296 हो गए हैं। इस समय 2,69,789 ऐक्टिव केस हैं और अब तक 4,76,378 लोग ठीक हो चुके हैं। इस अवधि में 487 लोगों की मौत से मृतकों की संख्या बढ़कर 21,129 हो गई है।

PunjabKesari

स्वास्थ्य मंत्रालय ने डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा था कि देश में प्रति दस लाख आबादी कोरोना संक्रमण के मामले भी काफी कम हैं। डब्ल्यूएचओ के अनुसार प्रति दस लाख आबादी भारत में कोरोना संक्रमण के 505.37 मामले हैं जबकि वैश्विक औसत 1,453.25 है। प्रति दस लाख आबादी कोरोना संक्रमण के मामले सबसे अधिक चिली में 15,459.8 है। दूसरे स्थान पर पेरू है, जहां प्रति दस लाख आबादी 9,070.8 कोरोना संक्रमित हैं।

PunjabKesari

केंद्र सरकार का कहना है कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम और उसके प्रबंधन में केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा किये गये सम्मिलित प्रयास सफल हो रहे हैं। इसके कारण देश में सक्रिय मामलों और कोरोना संक्रमितों के रोगमुक्त होने फासला लगातार बढ़ रहा है। कोरोना संक्रमण की जांच में तेजी लाने के लिए देशभर में लैब की संख्या लगातार बढ़ायी जा रही है । देश में फिलहाल 1,115 लैब हैं जो कोरोना संक्रमण के नमूनों की जांच कर रह हैं। इन सभी लैब ने मिलकर अब तक एक करोड़ से भी अधिक नमूनों की जांच की है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News