भारत में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, संक्रमित मरीजों की संख्या 27 हजार के पार, अब तक 872 की मौत

punjabkesari.in Monday, Apr 27, 2020 - 09:38 AM (IST)

नेशनल डेस्कः दुनियाभर के देशों में कोहराम मचाने वाला भारत में भी तेजी से फैलना शुरू हो गया है। भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 27 हजार के पार जा चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना के अब तक 27,892 मरीज हैं। वहीं, अब तक 872 लोगों की मौत हो चुकी है। आंकड़ों के मुताबिक देश में एक्टिव केस 20835 हैं और  6184 लोग ठीक हो चुके हैं और डिस्चार्ज होकर घरों को लौट चुके हैं।

PunjabKesari

देश में कोरोना वायरस के प्रकोप से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल इंदौर में इस महामारी से तीन और मरीजों की मौत की पुष्टि हुई है। नतीजतन जिले में महामारी की जद में आने के बाद दम तोड़ने वाले मरीजों की तादाद बढ़कर 60 पर पहुंच गई है। वहीं दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के 293 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या 2918 हो गई है जबकि इस दौरान कोई नई मौत नहीं होने से मृतकों की कुल संख्या 54 पर स्थिर है।

PunjabKesari

बता दें कि महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली और मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस (Covid-19) संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है और इन चार राज्यों में ही इसके कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 650 हो गई है जो देश में कोरोना वायरस के प्रकोप से हुई कुल मौतों का 78.69 फीसदी है। महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली, राजस्थान और मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक 18242 मामले सामने आए हैं जो देश में संक्रमित हुए लोगों का 67.71 प्रतिशत है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News