कोरोना से राहत : 1 व्यक्ति ने उपचार के दौरान तोड़ा दम, 82 नए मामले

punjabkesari.in Monday, Jan 18, 2021 - 08:36 PM (IST)

जम्मू  : जम्मू कश्मीर में कोरोना वायरस संक्रमण से संक्रमितों का आंकड़ा गत 10 माह के दौरान आज दूसरी बार 100 से नीचे पहुंचा है जो कि एक बड़ी राहत की बात है क्योंकि इससे पूर्व यह आंकड़ा 1500 के करीब भी पहुंचा था। भले ही कोरोना की वैक्सीन आ गई है लेकिन अभी भी लोगों को कोरोना के प्रति सावधानियां बरतने की आवश्यकता है। आज 6 जिलों से कोई भी कोरोना का नया मामला सामने नहीं आया है। 
अब तक जम्मू संभाग से 716 और कश्मीर संभाग से 1206 कोरोना रोगियों की उपचार के दौरान मृत्यु हुई है जिसके चलते मरने वालों का कुल आंकड़ा 1922 पहुंच गया है। श्रीनगर में 453, बारामूल्ला में 172, बडग़ाम में 115, पुलवामा में 88, कुपवाड़ा में 94, अनंतनाग में 84, बांदीपुरा में 61, गांदरबल में 46, कुलगाम मे 54, शोपियां में 39 मौतें हुई हैं जबकि जम्मू संभाग में जम्मू में 367, ऊधमपुर में 57, राजौरी में 55, डोडा में 64, कठुआ में 51, साम्बा में 40, किश्तवाड़ में 22, पुंछ में 24, रामबन में 21 और रियासी में 15 लोगों ने उपचार के दौरान दम तोड़ा। 
जम्मू कश्मीर में कोरोना वायरस की 42,74,813 सैंपल की रिपोर्ट उपलब्ध हुई है जिनमें से 41,51,388 मामले नैगेटिव पाए गए हैं। वहीं 10,17,231 लोगों को निगरानी में रखा गया है जबकि होम क्वारंटाइन मेंं 32,836 लोगों को रखा गया है और 1,111 मरीज अस्पताल आइसोलेशन में उपचाराधीन हैं। घरों में 61,558 लोगों को निगरानी में रखा गया है जबकि 9,19,804 लोगों ने निगरानी अवधि पूरी कर ली है। 


जम्मू कश्मीर में अब तक 1,23,425 कोरोना के पाजिटिव मामले हो गए हैं, इनमें से 51,179 जम्मू संभाग और 72,246 मामले कश्मीर संभाग से संबंधित हैं। जम्मू कश्मीर में 1,111 मामले एक्टिव हैं, इनमें से जम्मू संभाग में 395 और कश्मीर संभाग में 716 मामले एक्टिव हैं। जम्मू कश्मीर में अब तक 1,20,392कोरोना रोगी स्वस्थ हुए हैं जिनमें जम्मू संभाग से 50,068 और कश्मीर संभाग से 70,324 रोगी ठीक हुए हैं। आज 194 कोरोना रोगी स्वस्थ हुए, इनमें कश्मीर संभाग से 71 और जम्मू संभाग से 123 लोग स्वस्थ हुए हैं। 


बांदीपोरा, राजौरी, डोडा, किश्तवाड़ और रियासी से नहीं आया कोई नया मामला
आज सबसे अधिक 26 मामले जम्मू संभाग के जम्मू जिले से सामने आए हैं जबकि श्रीनगर जिले से 13 मामलों की पुष्टि हुई है। बडगाम में 7, पुलवामा में 2, कुपवाड़ा में 5, अनंतनाग में 2, बांदीपोरा में 1, गांदरबल में 13, कुलगाम में 1, शोपियां में 2, ऊधमपुर में 4, कठुआ में 1, साम्बा में 2 और रियासी में 3 कोरोना पाजिटिव के मामले सामने आए हैं। आज कश्मीर संभाग से 46 और जम्मू संभाग से 36 नए कोरोना मामलों की पुष्टि हुई है। कुल 82 मामलों में से 9 यात्री व 73 स्थानीय व अन्य लोग शामिल हैं। आज बारामूल्ला, राजौरी, डोडा, किश्तवाड़, पुंछ और रामबन से कोई भी कोरोना का नया मामला सामने नहीं आया। यानि आज 6 जिलों से कोरोना का कोई मामला सामने नहीं आया जबकि शेष 14 जिलों से कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। 

जम्मू कश्मीर
1,23,425 कुल केस
1,111 एक्टिव केस
1,20,392 ठीक हुए
1922 मौतें 

साम्बा जिले में कोरोना संक्रमण से एक और मौत, कुल 40
साम्बा : जिला साम्बा में कोरोना से एक और मौत होगई। इसके साथ ही कोरोना से मरने वालों की संख्या 40 तक पहुंच गई है। सोमवार को विजयपुर के गुड़ा-सलाथिया में कोरोना संक्रमण से सेना के एक सेवानिवृत्त कर्नल प्रीतम सिंह की मौत होगई। लगभग 70 साल के यह सेवानिवृत्त कर्नल पिछले कुछ दिनों से कटड़ा के नारायणा अस्पताल में उपचाराधीन थे। नारायणा अस्पताल कटडा में उपचाराधीन पूर्व कर्नल प्रीतम सिंह को कोरोना संक्रमित पाए जाने की पुष्टि भी हुई थी। बीती देर रात रविवार को उन्होंने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया और सोमवार बाद दोपहर को उनका सैनिक सम्मान के साथ पुरमंडल देविका घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया। दिवंगत पूर्व कर्नल को स्थानीय बडी-ब्राहम्णां ब्रिगेड़ जवानों ने श्रद्धांजलि देकर उनकी आत्मांशांति के लिए मौन भी रखा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News