कोरोना के खिलाफ जंग: गौतम गंभीर ने दिल्ली सरकार को MP फंड से 50 लाख रुपए देने का किया ऐलान

punjabkesari.in Tuesday, Mar 24, 2020 - 11:16 AM (IST)

नई दिल्ली: भाजपा सांसद गौतम गंभीर महामारी कोरोना वायरस से लड़ने के लिए दिल्ली सरकार की मदद के लिए आगे आए हैं। गौतम गंभीर ने सांसद निधि फंड से 50 लाख रुपए देने का ऐलान किया है। पूर्वी दिल्ली से भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखा कि वे दिल्ली सरकार के अस्पतालों में कोरोना वायरस के इलाज के लिए आवश्यक उपकरणों के लिए अपने सांसद निधि (MPLAD फंड) से 50 लाख रुपए देंगे।

PunjabKesari

गौतम गंभीर ने ट्वीट भी किया कि बिना हथियार जंग नहीं जीती जाती, Corona के इलाज और उपकरणों में कोई कमी न हो इसलिए चाहता हूं कि अस्पतालों को मेरे सांसद फंड से 50 लाख दिए जाएं। साथ ही उन्होंने लिखा कि घर के अंदर रहें, सावधानी और सफाई रखें और सरकार का साथ दें।

 

केजरीवाल सरकार अपनी तरफ से कोरोना से जंग के लिए हरसंभव तैयारी कर रही है। ऐसे में लोगों का  सरकार को साथ देना भी बेेहद जरूरी है। जब तक लोग लॉकडाउन का पालन नहीं करेंगे तब तक कोरोना का हराना  मुश्किल होगा। बता दें कि देश में कोरोना से अब तक संक्रमितों की संंख्या 500 के करीब पहुंच चुकी है और 10 लोगों की मौत हो चुकी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News