महाराष्ट्र में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, 24 घंटे में सामने आए 711 नए केस, चार मरीजों ने तोड़ा दम

punjabkesari.in Tuesday, Apr 04, 2023 - 08:26 PM (IST)

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र में एक बार फिर से कोरोना वायरस के मामलों ने रफ्तार पकड़ी ली है। बीते 24 घंटों में राज्य में कोविड-19 के 711 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान चार मरीजों ने दम तोड़ दिया है। कोरोना के 711 नए मामले आने के बाद एक्टिव केस बढ़कर 3,792 हो गए हैं। सोमवार को राज्य में कोरोना के 248 मामले सामने आए थे।  

मौजूदा स्थिति नियंत्रण में है- स्वास्थ्य मंत्री
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री तानाजी सावंत ने कोरोना और इन्फ्लूएंजा के तेजी से बढ़ते मामलों को लेकर राज्य की तैयारियों से अवगत कराया है। उन्होंने कहा कि बीते कुछ दिनों में राज्य में कोरोना और इन्फ्लूएंजा के मामलों में इजाफा हुआ है लेकिन मौजूदा समय में स्थिति पूरी तरीके से नियंत्रण में है। 

उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर केंद्र सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का  पालन किया जा रहा है और दूसरी तरफ राज्य सरकार भी स्थिति पर पूरी तरह से नजर बनाए हुए है। उन्होंने कहा कि भविष्य में किसी भी विपरीत परिस्थिति से निपटने के लिए राज्य सरकार के पास कोरोना और इन्फ्लूएंजा से निपटने के लिए तमाम संसाधन उपलब्ध हैं। 

देश में कोरोना का हाल
भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,038 नए मामले आने के बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,47,29,284 हो गई है। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 21,179 पर पहुंच गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से दिल्ली तथा पंजाब में दो-दो और जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र तथा उत्तराखंड में एक-एक मरीज की मौत के बाद देश में मृतक संख्या बढ़कर 5,30,901 हो गई।

वैक्सीन की 220.66 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी
वहीं, संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन:मिलान करते हुए केरल ने वैश्विक महामारी से जान गंवाने वाले मरीजों की सूची में दो नाम और जोड़े हैं। अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक, देश में अभी 21,179 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.05 प्रतिशत है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.76 प्रतिशत है। अभी तक कुल 4,41,77,204 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, भारत में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220.66 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी हैं। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News