महाराष्ट्र: ठाणे में फिर बढ़ने लगे कोरोना के केस, सामने आए 170 नए मामले, तीन मरीजों की हुई मौत
punjabkesari.in Saturday, Oct 23, 2021 - 12:46 PM (IST)

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 के 170 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,64,293 हो गई जबकि संक्रमण से तीन और मरीजों की मृत्यु होने से मृतक संख्या बढ़कर 11,473 हो गई। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि संक्रमण और उससे मौत के ये नए मामले शुक्रवार को सामने आए। ठाणे में कोविड-19 से मृत्यु दर 2.03 प्रतिशत है। अन्य अधिकारी ने बताया कि पड़ोस के पालघर जिला में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,37,714 हो गई है और मृतक संख्या 3282 हो गई है।