विस्फोटक  हुआ कोरोना : आंकड़ा पहुंचा 30 हजार के पार,- 708 नए मामलों की पुष्टि, 11 की मौत

punjabkesari.in Thursday, Aug 20, 2020 - 02:45 PM (IST)

जम्मू  (सतीश) : जम्मू कश्मीर में कोरोना वैश्विक महामारी अब अपना रंग दिखाने लगी है। आज कोरोना विस्फोटक स्थिति में रहा। बीते 24 घंटों के जम्मू कश्मीर में 708 नए कोरोना के मामलों की पुष्टि हुई जबकि 11 की कोरोना संक्रमण से मौत भी हुई। नए मामलों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 30,034 हो गई है। आज कोरोना से 11 लोगों की मृत्यु हुई। अब कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 572 तक पहुंच गया है।  आज तक जम्मू कश्मीर में 8,22,574 सैंपल की रिपोर्ट उपलब्ध हुई है जिनमें से 7,92,540 मामले नैगेटिव पाए गए हैं। वहीं 4,21,057 लोगों को निगरानी में रखा गया है जबकि होम क्वारंटाइन मेंं 42,323 लोगों को रखा गया है और 6965 मरीज अस्पताल आइसोलेशन में उपचाराधीन हैं। घरों में 44,417 लोगों को निगरानी में रखा गया है जबकि 3,26,780 लोगों ने 28 दिन की निगरानी अवधि पूरी कर ली है। 

PunjabKesari
आज कश्मीर संभाग से 606 और जम्मू संभाग से 102 नए कोरोना मामलों की पुष्टि हुई। कुल 708 मामलों में से 43 बाहरी राज्यों से आने वाले यात्री व 665 स्थानीय व अन्य लोग शामिल हैं। अब तक जम्मू संभाग से 41 और कश्मीर संभाग से 531 कोरोना रोगियों की मृत्यु हुई है। श्रीनगर में अब तक कोरोना से 182, बारामूल्ला में 89, पुलवामा में 40, बडगाम में 45, अनंतनाग में 43, कुलगाम में 31, शोपियां में 26, कुपवाड़ा में 39, बांदीपुरा में 22, गांदरबल में 14 मौतें कश्मीर संभाग से हुई हैं जबकि जम्मू संभाग में जम्मू में 29, राजौरी में 3, कठुआ में 1, ऊधमपुर में 2, रामबन में 1, साम्बा में 1, डोडा में 2 और पुंछ में 2 कोरोना रोगी की मौत हुई है।  जम्मू कश्मीर में अब तक 22,497कोरोना रोगी स्वस्थ हुए हैं जिनमें जम्मू संभाग से 5116 और कश्मीर संभाग से 17,381 रोगी ठीक हुए हैं। आज 611 कोरोना रोगी स्वस्थ हुए, इनमें कश्मीर संभाग से 436 और जम्मू संभाग से 175 लोग ठीक हुए हैं।

PunjabKesari

 

जम्मू कश्मीर में अब तक 30,034 कोरोना के पाजिटिव मामले हो गए हैं, इनमें से 6648 जम्मू संभाग और 23,386 मामले कश्मीर संभाग से संबंधित हैं। जम्मू कश्मीर में कुल 6965 मामले एक्टिव हैं, इनमें से जम्मू संभाग में 1491 और कश्मीर में 5474 मामले एक्टिव हैं। आज श्रीनगर में में सबसे अधिक 229 मामलों की पुष्टि हुई जबकि बारामूल्ला में 35, पुलवामा में 24, बडगाम में 88, अनंतनाग में 48, कुलगाम में 19, शोपियां में 10, कुपवाड़ा में 43, बांदीपुरा में 48, गांदरबल में 62, जम्मू में 41, राजौरी में 4, कठुआ में 4, ऊधमपुर में 2, रामनब में 2, साम्बा में 10, डोडा में 3, पुंछ में 1, रियासी में 34 और किश्तवाड़ में 1 कोरोना पाजिटिव मामला सामने आया है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News