Covid-19: नए वैरिएंट के बीच कोरोना मामलों में गिरावट- पिछले 24 घंटे में सामने आए 8,954 नए केस, 267 लोगों की मौत

punjabkesari.in Wednesday, Dec 01, 2021 - 10:51 AM (IST)

नई दिल्ली: दक्षिण अफ्रीका में फैले कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रान से कई देशों की चिंता बढ़ गई है। वहीं इस बीच भारत ने भी अलर्ट घोषित कर दिया है, नए वेरिएंट को लेकर देश में कोरोना जांच और वैक्सीनेशन का काम तेजी पर है।

 देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 8,954 नए केस सामने आए हैं,  साथ ही कोरोना से 267 लोगों की मौत हुई है, अभी रिकवरी रेट 98.36% है जो कि पिछले मार्च से सबसे ज्यादा है। पिछले 24 घंटे में 10,207 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। इस तरह से ठीक होने वाले कुल लोगों की संख्या 3,40,28,506 हो गई है। डेली पॉजिटिविटी रेट 0.81% है जो कि पिछले 58 दिनों से 2% से नीचे है। वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.84% है. अब तक कुल 124.10 करोड़ वैक्सीनेशन हो चुका है।

वहीं, ओमिक्रॉन वैरिएंट को लेकर सरकार ने अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए भारत आने पर सात दिनों का क्वारइंटाइन जरूरी कर दिया है।  इसके साथ ही जोखिम वाली श्रेणी में रखे गए देशों से आने वाले यात्रियों के लिए एयरपोर्ट पर जांच अनिवार्य कर दिया गया है।  ऐसे में यात्रियों को उनके आरटीपीसीआर टेस्ट के परिणाम के लिए भी लंबा इंतजार करना पड़ सकता है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Recommended News

Related News