दिल्ली में लगातार कम हो रहे कोरोना के मामले, डरा रहा मौत का आंकड़ा

punjabkesari.in Saturday, May 14, 2022 - 09:05 PM (IST)

नेशनल डेस्कः दिल्ली में दूसरे दिन कोरोना के मामलों में बड़ी गिरावट देखी गई। राजधानी में पिछले 24 घंटों में 700 से कम मामले आए हैं। लेकिन मौत का आंकड़ा डरा रहा है। पिछले 24 घंटों में 4 मरीजों की कोविड से मौत हुई है। इससे पहले बुधवार को 1000 से अधिक मामले दर्ज किए गए थे, जबकि पिछले दिन यानी शुक्रवार को 1000 से कम मामले दर्ज किए गए थे।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, “दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 673 नए ममए सामने आए हैं, जबकि 4 मरीजों की मौत हुई है। इसी दौरान 1074 मरीज कोविड के ठीक हुए हैं। दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर घटकर 4.97 रह गई है। दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मामलों में भी गिरावट दर्ज की गई है। राजधानी में कोरोना के सक्रिय मरीज 3,936 रह गए हैं।

वहीं, दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 899 नए मामले सामने आए तथा चार और मरीजों की मौत हो गई। राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण दर 3.34 प्रतिशत रही। संक्रमण से मौत के ये मामले दो महीने से अधिक के वक्त में सर्वाधिक हैं। इससे पहले सात मार्च को संक्रमण से तीन लोगों की और चार मार्च को चार लोगों की मौत हुई थी। इससे पहले दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,032 नए मामले सामने आए थे और किसी मरीज की मौत नहीं हुई थी तथा संक्रमण दर 3.64 प्रतिशत रही। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News