स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन बोले, दिल्ली में अगले 10-15 दिनों में और बढ़ सकते हैं कोरोना केस

punjabkesari.in Thursday, Sep 17, 2020 - 03:15 PM (IST)

नेशनल डेस्कः दिल्ली में कोरोना के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। राष्ट्रीय राजधानी में पिछले कुछ दिनों से ये आंकड़े हर दिन चार हजार से ऊपर तक निकल गए हैं। वहीं दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का कहना है कि अभी कुछ दिनों तक कोरोना मामले और बढ़ेंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि दिल्ली में टेस्टिंग की स्पीड बढ़ा दी गई है। अब तक यहां चार बार टेस्टिंग की रफ्तार बढ़ाई जा चुकी है।

 

सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली में अगले 10-15 दिनों तक कोरोना मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। उन्होंने कहा कि कोरोना की जांच बढ़ने से संक्रमितों को स्वस्थ लोगों से अलग करने में मदद मिलेगी और इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि बुधवार को राजधानी में कोरोना के 4473 नए मामले सामने आए थे। जबकि 62 हजार 553 लोगों की जांच की गई। जिनमें से 7.15 फीसदी लोग पॉजिटिव मिले थे। पिछले दस दिनों में मृत्यु दर 0.7 फीसद रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News