केरल में हुआ कोरोना ब्लास्ट, एक दिन में सामने आए 41,668 नए मामले

punjabkesari.in Saturday, Jan 22, 2022 - 04:45 PM (IST)

नेशनल डेस्क: शुक्रवार को केरल में कोरोना के 41,668 नए मामले सामने आए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक तिरुवनंतपुरम में सबसे अधिक 7896 मामले आए हैं, इसके बाद एर्नाकुलम में 7339, कोझीकोड में 4143, त्रिशूर में 3667, कोट्टायम में 3182, कोल्लम में 2660, पलक्कड़ में 2345, वायनाड में 850 और कासरगोड में 563 नए मामले देखे गए हैं। इस राज्य में एक दिन में 33 मौतों की पुष्टि हुई है।

केरल के अलावा शुक्रवार को महाराष्ट्र में कोरोना के 48,270 नए मामले सामने आए हैं। अब नए मरीजों के सामने आने के बाद राज्य में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 2,64,388 हो गई है। इनके अलावा पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना के 42,391 मरीज ठीक होकर वापस घर आ गए हैं। बात अगर कोरोना वायरस के ओमीक्रोन वेरिएंट की करें तो अब तक 144 मरीज इससे प्रभावित सामने आ गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News