देश में अब तक की सबसे बड़ी राहत, लगातार दूसरे दिन 60,000 से कम हुए कोरोना के मामले

punjabkesari.in Monday, Jun 21, 2021 - 10:37 AM (IST)

नेशनल डेस्क:  कोरोना से देश की रुकी रफ्तार अब पटरी पर लौटती दिखाई दे रही है। कोरोना के मामलों में लगातार आ रही कमी देश को बड़ी राहत देती दिखाई दे रही है। आज 88 दिनों बाद कोरोना के नए मामले कम रिपोर्ट किए गए हैं। एक दिन में कोविड-19 के 53,256 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले 2,99,35,221 हो गए हैं। 


एक दिन में  1,422 लोगों की मौत
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार एक दिन में  1,422 लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 3,88,135 हो गई है। वहीं कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 7,02,887 रह गई है।  स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में  रिकवरी रेट बढ़कर 96.36% हो गया है और दैनिक पॉजिटिविटी रेट 3.83% है। 


संक्रमण की दैनिक दर 3.22 प्रतिशत 
मंत्रालय ने बताया कि संक्रमण की दैनिक दर 3.22 प्रतिशत है। यह लगातार 14वें दिन पांच प्रतिशत से कम है। साप्ताहिक संक्रमण दर भी कम होकर 3.43 प्रतिशत रह गई है। महामारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या लगातार 37वें दिन संक्रमण के नए मामलों से अधिक है। भारत में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवम्बर को 90 लाख के पार हो गए थे। देश में 19 दिसम्बर को ये मामले एक करोड़ के पार और चार मई को दो करोड़ के पार चले गए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Recommended News

Related News